रिपोर्टर गोतम कुमार राज
रजकम्मा चैतमा घुईचुवा कपोट चटुवाभौना बंनबाधा माखनपुर इन बड़ी बड़ी ग्राम पंचायतों से जुड़ने वाले ग्राम पंचायत माखनपुर बस स्टैंड में यात्रियों का ठहरने के लिए कही पर भी प्रतीक्षालय नहीं है आज बारिश धुप में खड़े होकर स्कूल के बच्चे एवम् यात्रियों को जो दूर दराज जाने आने वाले यात्रियों को धूप बारिश में खड़ा होकर बस का इंतिजार करना पड़ता है जो जाने माने बस स्टैंड में गिनती आती हैं जहां डेली 100, से 150, यात्री डेली आवाग़वन करते हैं इस जगह यात्री प्रतीक्षालाय नहीं होने से बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है आज दिलीप बिल्डकॉन ने अइसे अइसे जगह पर प्रतीक्षालय बना दिया है जहां पर यात्री नहीं गाय भैंस कुत्तों का डेरा हैं लगता है कि प्रतीक्षालय जानवरों के लिए बनाया गया है जहां पर यात्रियों को प्रतीक्षालय की बेवस्ता होना चाहिए वहां पर आज प्रतीक्षालय ही नहीं हैं इस से यात्रियों को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है आज अनेकों पंचायतों ने नेशनल हाईवे से जुड़े स्टैंड पर प्रतीक्षालय की मांग की लेकिन शासन प्रशासन की अनदेखी ने यात्रियों की बढ़ाई मुसीबत अनेकों ग्राम पंचायतों ने सुशासन तिहार में प्रतीक्षालय के लिए आवेदन दिए लेकिन आवेदन एक स्टॉक बनकर रह गया है आम यात्राओं की शासन प्रशासन जिला कलेक्टर को भी इस समस्या का समाधान करने मांग की गई लेकिन आज तक ना तो प्रतीक्षालय की जगह सर्वे किया गया न तो प्रतीक्षालय पास हुआ आज आम नागरिकों यात्राओं को कड़ी धूप में बारिश में बस का इंतिजार करना पड़ रहा है

Share.
Exit mobile version