कोरबा, छत्तीसगढ़ // चौकी मानिकपुर, 7 अगस्त 2025 — कोरबा जिले के मानिकपुर क्षेत्र में एक महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने 72 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने चौकी मानिकपुर में उपस्थित होकर लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 2 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे के आसपास आरोपी धमेन्द्र कुमार साहू उर्फ धन्नु (उम्र 43 वर्ष), निवासी मानिकपुर डीपरापारा, ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
प्राथमिक जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर (रा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का (रा.पु.से.) को अवगत कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मुखबिरों और तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी घटना के बाद से फरार था, जिसे अथक प्रयासों के बाद सहसा, थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार किया गया।