रिपोर्टर गौतम कुमार. इन दिनों आए दिन हादसे हो रहे हैं पाली थाना, क्षेत्र के आस पास नेशनल हाईवे पर कहीं जानवरों का तो कही इंसानों का तो कही रॉन्ग साइड में चलने का इस प्रकार की लापरवाही सामने हर रोज देखने को मिल रही हैं रात्रि 8,45,, के आस पास ट्रेलर क्रमांक,,,,,C,G,12,AZ,,0649, के चालक ने सातभैंसों को कुचला, जिसमें सात भैंसों की मौके पर मौत हो गई एवं तीन भैंस घायल है जिसे चैतमा, प्रभारी, अशरफ खान एवं उनकी टीम ने ट्रेलर को जप्त कर भैंसों के मालिकों को ग्राम पंचायत कपोट सरपंच एवम् माखनपुर सरपंच को बुला कर पंच नामा कर पशु चिकित्सा अधिकारियों को सूचित किया जा रहा हैं ग्राम पंचायत माखनपुर एवम् सोनारडीह का भैंसों का मालिक उपस्थित रहे और बड़ी लापरवाही पशु पलकों का भी हैं अब खेती किसानी जोर पकड़ता जा रहा हैं तो अपनी अपनी मवेशियों का ख्याल नहीं रखते इनकी भी बड़ी लापरवाही है आए दिनों रोड हादसे गाय भैंस के वजह इंसान और जानवर भी हादसे का शिकार हो रहे हैं

इस तरह के पशु पालक पर भी शासन का शिकंजा कसने की जरूरत है ताकि पशु प।लकों को भी अगर पशु प।लकों के मालिक पर भी शासन अपराध पंजी बंद कर सके ऐसा इस लिए कहना पड़ रहा हैं कि यदि मवेशी प।लक अपने मवेशियों की ख्याल नहीं रखता है और रोड में कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार होता हैं तो अपराधी मवेशियों के मालिक को भी हो और जुर्माना हो एवम् कड़ी सजा हो ताकि जान मॉल की हानि न हो सावधानी बरते

Share.
Exit mobile version