मां महिषासुर मर्दनी मंदिर चैतुरगढ़ के पुजारियों पर और जेमरा खरौदी पारा निवासी धन सिंह गोंड कुलजन सिंह गोंड देवा गवरईया पुजेरी लाल पाण्डेय मधु महराज मोटू पोड़ी निवासी पर लगाए गए आरोप एक साजिश है एक व्यक्ति जो घुड़देवा निवासी कमले दास मानिकपुरी ने आज एक पवित्र मंदिर के पुजारियों पर और मां महिषासुर मर्दनी मंदिर का अपमान किया है अगर इन पांचों ब्यक्ति के बीच किसको तीस हजार रुपए दिया है उसे बताए इस से साफ जाहिर होता है कि कमलेश दास मानिकपुरी द्वारा ब्लेक मेलिंग करने के इरादे से इन पांचों के ऊपर इल्ज़ाम लगाया है और आज दो महीने बाद तीस हजार रुपए के एवज में मांग रहे 60, हजार रुपए और नहीं देने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दिया जा रहा है इस से साफ़ जाहिर होता है की ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले भोले भाले लोगों को दबाओ बना कर लम्बी रकम ऐंठने के फिराक में हैं अब बेवजह के इल्ज़ाम में फंसे ग्रामीणों ने एस पी कार्यालय में इस की शिकायत देने की मन
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.