• POSTED BY MR PRADEEP RAO S.N INDIA EDITOR IN CHEAF 
  • कोरबा जिले से प्रदीप राव की खबर
  • कोरबा, 2 अगस्त 2025। कोरबा शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में शामिल प्लम मॉल के बाहर आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से नागरिकों को हो रही परेशानी आखिरकार प्रशासन तक पहुंच गई। इस मुद्दे को जे.बी. न्यूज़ कोरबा के संचालक मनीष जायसवाल ने लगातार अपने चैनल, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से उठाया।
  • सैकड़ों गाड़ियों की अव्यवस्थित पार्किंग और मॉल के बाहर सड़कों पर कब्जे के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। प्रदीप राव ने इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई बार प्रशासन से अपील की थी कि इस पर त्वरित और ठोस कार्रवाई की जाए।
  • उनकी इस जनहित में उठाई गई आवाज़ का असर हुआ और आज प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर यातायात को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।S.N. INDIA न्यूज संचालक और संवाददाता प्रदीप राव से किया प्रशासन का धन्यवाद।
  • 🙏 S.N INDIA NEWS कोरबा और प्रदीप राव की सक्रिय पत्रकारिता और जनहित प्रयासों के लिए शहरवासी कर रहे धन्यवाद।
Share.
Exit mobile version