POSTED BY MR PRADEEP RAO S.N INDIA NEWS EDITOR IN CHEAF
कोरबा छत्तीसगढ़ शहर पर चल रहे ट्रैक्टरों को रोककर अवैध वसूली करने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार जिले से बांगो थाना से महज 200 मीटर दूर ट्रैक्टर चालक ठगी का शिकारहो गए खुद को पुलिसकर्मी बात कर कार स्वरों ने कार्यवाही का भय दिखाकर चालकों से ₹1000 वसूल लिए ट्रैक्टर चालकों ने सूझबूझ से काम लेते हुए उनकी सारी करतूत कमरे पर रिकॉर्ड कर ली गई थी इसके बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत पर आई पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कोरिया पुलिस की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
बताया जा रहा है कि बांगो थाना अंतर्गत पूरी उपरोड़ा में निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए ट्रैक्टर लगाए गए हैं ट्रैक्टर लेकर चालक निर्माण स्थान की ओर जा रहा था इसी दौरान थाना से 200 मीटर दूरी एक क्रेटा कार रुकी कर से उतरे तीन युवा कौन है ट्रैक्टर को रुकवा लिया और वह अपने को पुलिस अफसर व जवान बताते हुए पूछताछ करने लगे उन्हें आधे अधूरे दस्तावेज होने का कार्रवाई करने का डर भय दिखाते हुए अवैध वसूली रकम की मांग करने लगे फर्जी पुलिस अफसर ने सौदेबाजी शुरू कर दी पहले वह ₹25000 की मांग कर रहे थे लेकिन ₹1000 देने पर वाहन छोड़ने पर राजी हो गए ट्रैक्टर चला कौन है ₹600 ऑनलाइन वह ₹400 नगद दिया
यह रकम लेते ही कार स्वर मौके से चलते बने उन्हें अपने पकड़े जाने का जरा सा भी एहसास नहीं था लेकिन ट्रैक्टर चालकों की सूझबूझ से नकली पुलिस को पकड़ने के लिए असली पुलिस सफल हो गई दरअसल ट्रैक्टर चालकों ने युवकों की सारी करतूत मोबाइल कैमरे पर कैद कर ली गई थी उन्होंने क्रेटा कार क्रमांक C G 16 C T 0427 की तस्वीर भी ले ली गई इस कार के नंबर प्लेट पर गवर्नमेंट आफ इंडिया भी लिखा हुआ था ट्रैक्टर चलको द्वारा तैयार वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई पुलिस ने कोरिया पुलिस से संपर्क कर आरोपियों को पकड़ लिया और पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम बैकुंठपुर निवासी अजय नायडू प्रकाश सिंह व जाहिद खान बताया मामले में पुलिस में वैधानिक कार्रवाई की है।