ICC T20 World Cup 2026: ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 का अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत और श्रीलंका मेजबान होने के नाते पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं, इटली और नीदरलैंड ने भी T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इटली की टीम ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। नीदरलैंड और इटली दोनों टीमों ने ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर 2025 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर फिनिश करते T20 वर्ल्ड कप का टिकट अपने नाम किया।

नीदरलैंड 6 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही। उसने कुल चार मुकाबले खेले, जिसमें से तीन में जीत हासिल की और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। इटली की टीम 5 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रही। टीम को चार मैचों में 2 में जीत मिली जबकि एक मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा। वहीं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

5 टीमों का इंतजार 

नीदरलैंड और इटली के क्वालीफाई करने के साथ ही T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 टीमें अब तक तय हो चुकी हैं। अब सिर्फ 5 टीमों का तय होना बाकी है। अफ्रीका क्वालीफायर और एशिया-ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर से इन टीमों का फैसला होगा।

ओमान इस साल अक्टूबर में ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026  एशिया एंड ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर की संयुक्त मेजबानी करेगा, जिसमें 9 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से टॉप तीन टीमों को टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा। अफ्रीका क्वालीफायर से 2 टीमें तय होंगी। अफ्रीका क्वालीफायर का 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक जिम्बाब्वे में आयोजन होगा। इसमें 8 टीमें T20 वर्ल्ड कप का टिकट पाने की जोर आजमाइश करेंगी।

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक क्वालीफाई करने वाली टीमें: भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड।

Share.
Exit mobile version