कटघोरा विकासखंड के ग्राम भिलाईबाजार से केशला, गंगवई, बिरदा, तेन्दवाही होते हुए नेशनल हाईवे NH-130 A को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत को लेकर क्षेत्रवासियों ने आवाज बुलंद की है। समाजसेवी प्रदीप जयसवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर बताया कि इस मार्ग से लगभग 20 से 25 ग्राम पंचायतों के लोग बड़े शहरों जैसे बालौदा, बिलासपुर और रायपुर के लिए आवागमन करते हैं। पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आने वाली इस सड़क की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह गहरे गड्ढे और कीचड़ के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, विशेषकर बरसात के दिनों में यातायात लगभग ठप हो जाता है।श्री जयसवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शीघ्र इस सड़क की मरम्मत कराते हुए इसे NH-130A से जोड़ा जाए, जिससे ग्रामीणों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

Share.
Exit mobile version