कोरबा | ड्यूटी से घर लौट रहे रेलवे के लोको पायलट का रास्ता रोककर ऑटो सवार दो बदमाशों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। नहीं मिलने पर उन्होंने मारपीट की। घटना शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे शहर के रेलवे स्टेशन के समीप घटित हुई। सिटी कोतवाली में रेलवे के सहायक लोको पायलट राकेश कुमार साहू ने घटना की रिपोर्ट लिखाई।

जिसके मुताबिक वह ड्यूटी करने के बाद बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान बाइक के सामने ऑटो अड़ाकर उसे रोका गया। ऑटो में दो लोग सवार थे जो नीचे उतरकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। पैसे देने से मना करने पर उन्होंने मारपीट करते हुए उसका मोबाइल और पर्स लूटने की कोशिश की।

Share.
Exit mobile version