बिलासपुर, छत्तीसगढ़ (3 अगस्त 2025) – पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत तोरवा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान का उद्देश्य जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह की टीम संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए हुए थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन गेट नंबर 3 के सामने एक युवक काले रंग के बिट्टू बैग में अवैध गांजा लेकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रज्जब खान पिता स्व. नूर खान (उम्र 27 वर्ष), निवासी नवापारा पोड़ी, थाना सकरी, जिला बिलासपुर बताया। आरोपी के कब्जे से 4.500 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

Share.
Exit mobile version