ICC T20I Rankings: टी20 इंटरनेशनल मैच लगातार खेले जा रहे हैं। इस बीच आईसीसी की ओर से लंबे समय बाद टी20 की रैंकिंग जारी की गई है। इस दफा टॉप 5 की रैंकिंग में तो ज्यादा बदलाव नहीं​ दिख रहे हैं, लेकिन इतना जरूर हुआ है कि यशस्वी जायसवाल को ​बिना खेले ही फायदा हो गया है। वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप ने पिछले कुछ दिनों से अच्छी पारियां खेली हैं, इसलिए वे भी छलांग लगाते हुए टॉप 10 में एंट्री कर गए हैं।

पाकिस्तान की भारी बेइज्जती, टेस्ट में ही फेल हो गई शाहीन-3 न्यूक्लियर मिसाइल; आबादी के करीब गिरने से भड़का बलूचिस्तान

ट्रेविस हेड अभी भी आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज

आईसीसी की ओर से जारी की गई टी20 की नई रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक ट्रेविस हेड पहले नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 847 की चल रही है। भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर दो पर हैं। उनकी रेटिंग 829 की है। तीसरे नंबर पर भी भारतीय टीम के बल्लेबाज का ही कब्जा है। तिलक वर्मा 804 की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर अपनी जगह को बरकरार रखे हुए हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट 791 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर हैं।

ये है बाकी बल्लेबाजों का हाल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जॉस बटलर आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर 5 पर हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 772 की है। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव 739 की रेटिंग के साथ इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर 6 पर हैं। श्रीलंका के पथुम निसंका नंबर सात पर हैं, उनकी रेटिंग 736 की है। न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट 716 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर कब्जा बरकरार रखे गए हैं।

कोरबा पुलिस की कार्रवाई: 130 गुम हुए मोबाइल किए बरामद, लौटाए गए असली मालिकों को

जायसवाल को एक स्थान का मिला उछाल

इस बीच भारतीय टीम के यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का फायदा पहुंचा है। उनकी रेटिंग तो 673 की ही है, लेकिन अब वे दसवें से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि जायसवाल ने पिछले करीब एक साल से कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला ही नहीं है। लेकिन जो खिलाड़ी खराब खेल रहे हैं, उन्हें नीचे आना पड़ा है और यही वजह है कि जायसवाल एक स्थान आगे निकल गए हैं।

शे होप ने लगा दी लंबी छलांग

वेस्टइंडीज को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन इसके बाद भी वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप 670 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। उन्हें इस बार सीधे चार स्थान का फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है। इस बीच श्रीलंका के कुसल परेरा को दो, साउथ अफ्रीका के रीज हैंड्रिक्स को एक, पाकिस्तान के बाबर आजम को एक और मोहम्मद रिजवान को भी एक एक स्थान का नुकसान हुआ है।

Share.
Exit mobile version