जशपुर।’ जशपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने घेराबंदी कर एक ट्रक से करीब 66 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में राजस्थान निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से बिहार भारी मात्रा में शराब भेजी जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्ध ट्रक को रोका। तलाशी में ट्रक से अवैध शराब की खेप बरामद हुई।

जब्त शराब की कीमत करीब 66 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया है। फिलहाल तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Share.
Exit mobile version