POSTED BY MR PRADEEP RAO S.N INDIA NEWS EDITOR IN CHEAF 

कोरबा। वर्षों से श्याम मंदिर में चल रहे विवाद का आखिरकार समाधान हो गया है। मंदिर के संचालन को लेकर श्री श्याम मंडल के दो पक्षों के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहा था, जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर भी गहरा असर पड़ रहा था।

इस विवाद के समाधान हेतु वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री जय सिंह अग्रवाल ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर आपसी समझाइश दी और मध्यस्थता की भूमिका निभाई। श्री अग्रवाल की पहल पर दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत की और मंदिर की पवित्रता एवं भक्तों की भावना का सम्मान करते हुए आपसी मतभेद समाप्त करने का निर्णय लिया।

श्री जय सिंह अग्रवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि “मंदिर जनभावना का केंद्र होता है और यहां किसी भी तरह का विवाद आस्था को ठेस पहुंचाता है।” उन्होंने दोनों पक्षों से अपील की कि अब समय है मंदिर के विकास की दिशा में मिलकर कार्य करने का।

श्री अग्रवाल के प्रयासों से विवाद का अंत होने के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पुनः देखी जा रही है और शांति का माहौल बना है। भक्तों ने श्री अग्रवाल के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और मंदिर प्रबंधन को अब आगे मिलकर मंदिर के सौंदर्यीकरण व विकास में जुटने का संकल्प लिया है।

इस पहल से स्पष्ट है कि जब संवाद और सहयोग की भावना से काम किया जाए तो वर्षों पुराने विवाद भी हल किए जा सकते हैं। मंदिर अब फिर से श्रद्धा और आस्था का केंद्र बन गया है। कोरबा जिले से प्रदीप राव कि खबर।

Share.
Exit mobile version