POSTED BY MR PRADEEP RAO S.N INDIA NEWS EDITOR IN CHEAF

शहर की सड़कों पर अवैध रूप से रेत परिवहन करने वाले माफियाओं की गाड़ियाँ खुलेआम दौड़ रही हैं, लेकिन खनिज विभाग और परिवहन विभाग की चुप्पी ने आम नागरिकों को हैरान कर दिया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बिना नंबर या ओवरलोड गाड़ियों की आवाजाही लगातार हो रही है, जिससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं।

सूत्रों की मानें तो कई गाड़ियों में न तो वैध परिवहन दस्तावेज होते हैं और न ही रॉयल्टी की पर्ची। बावजूद इसके, खनिज विभाग और परिवहन विभाग द्वारा इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे यह साफ होता जा रहा है कि विभागीय मिलीभगत या लापरवाही के चलते रेत माफिया को खुली छूट मिल गई है।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस अवैध परिवहन पर तत्काल रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी जांच हो। यदि समय रहते प्रशासन नहीं जागा, तो यह समस्या कानून व्यवस्था के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकती है

Share.
Exit mobile version