कोरबा, 22 जुलाई 2025। सावन सोमवार की रात सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराकर श्रद्धालुओं में दहशत फैलाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ उरगा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर चार विधि से संघर्षरत बालकों को बाल न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया है।

 

मामला 21 जुलाई की रात करीब 2:30 बजे का है जब ग्राम खैरभवना निवासी मेघनाथ यादव कनकेश्वर धाम शिव मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कनबेरी बाजार स्थित नहर रोड के पास कुछ श्रद्धालु डीजे की धुन पर नृत्य कर रहे थे। तभी आरोपी विक्रम शर्मा और उसके साथियों ने पिस्टल एवं फरसा नुमा धारदार हथियार लहराते हुए सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौच और उत्पात मचाया। इस घटना से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

 

पीड़ित की शिकायत पर थाना उरगा पुलिस ने अपराध क्रमांक 309/2025 धारा 292, 296, 3(5) बीएनएस, 4, 25(1)(ख), 6, 25(1)(ख), 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। जांच के दौरान आरोपियों राहुल यादव (21) निवासी खपराभट्टा, थाना सिविल लाइन और विक्रम शर्मा (19) निवासी टीपी नगर, चौकी मानिकपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं, उनके साथ घटना में शामिल चार विधि से संघर्षरत बालकों को निरूद्ध कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 

घटना में प्रयुक्त एक नकली पिस्टल (लाईटर गन) और मोटरसाइकिल की चैन स्पॉकेट से बना धारदार फरसा भी आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया है।

 

इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक राजेश तिवारी, उनि अजय सोनवानी सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य – प्रआर रामू कुर्मी, बसंत मैना, अजय यादव, नितेश तिवारी, प्रेमचंद साहू, सुशील यादव एवं सैनिक शांतनु राजवाड़े की सराहनीय भूमिका रही।

 

पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का सकारात्मक संदेश गया है।

Share.
Exit mobile version