कोरबा। जिले के गेवरा स्टेशन से पिछले चार वर्षों से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को लेकर नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की मांग तेज हो गई है। इसी संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के लखन लाल देवांगन ने रेल और संचार मंत्रालय भारत सरकार को पत्र भेजा है।

दिनांक 12 दिसंबर 201 में भेजे गए पत्र में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया गया है कि कोरबा जिले के गेवरा स्टेशन से सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शीघ्र शुरू किया जाए, जिससे आम यात्रियों को बिलासपुर, रायपुर समेत अन्य स्थानों पर आवागमन में सुविधा मिल सके।

यह पत्र समाजसेवी प्रदीप जायसवाल सहित ग्राम पंचायत छिंदपुर, भिलाई बाजार, कैसला, मौहाडीह, दरी के प्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही मांग के आधार पर लिखा गया है। नागरिकों ने बताया कि ट्रेन सेवा ठप होने से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हैं। यात्रा में असुविधा और समय की बर्बादी हो रही है।

Share.
Exit mobile version