पाली गौतम राज की रिपोर्ट।। पाली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमर कछार सरपंच शशि लता मरावी उपसरपंच सुखनंदन यादव और सचिव ईश्वर सिंह की मिली भगत से मई 2025 से लेकर अब तक ग्रामीणों को धोखे में डालकर आज देंगे चावल कल देंगे कहते हुए हर महीना फिंगर लगवाया जा रहा है फिंगर लगने के बाद भी आज तक चावल नहीं दिया गया। जिससे ग्राम पंचायत डूमर कछार के हितग्राहियों में अब सरपंच सचिव को सरपंच के प्रति गुस्सा पनप रहा है क्योंकि सरकारी पीडीएस का कालाबाजारी नहीं कर सकता जनता ही सर्वोपरि होता है आज धोखे में जनता ने फिंगर कर लिया है लेकिन आने वाले भविष्य में जनता ही जनप्रतिनिधि को सबक सिखाएगी अगर चार महीने का चावल नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन करने के चेतानती हितग्राहियों में देखने को मिल रही है फिंगर होने के बाद सरपंच सचिव अरुण सरपंच की बल्ले बल्ले है हितग्राही को इतना तक धमकी दिया जा रहा है कि जो कहां जाना है क्या करना है क्या उखाड़ना है करके धमकी दिया जा रहा है कलेक्टर के पास जाओगे सपा के पास जाओगे करके हितग्राहियों को धमकी दी जा रही है जिससे अब जानते ने एकजुट अपनी मां बना लिया है अगर हमको 4 महीने का चावल नहीं दिया जाता है तो हम सरपंच सचिव उपसरपंच को खदड़ने का काम करेंगे ऐसा जनता में देखने को मिल रही है मई से लेकर अब तक की चावल 360कि.चांवल का हेरा फेरी कर लाखों रुपए डकार गए 5 साल में उप सरपंच के द्वारा ट्रैक्टर बोलोरो फिर आलीशान बिल्डिंग भी बना लिया गया अब सो सकते हो की पीडीएस चावल में इतनी ज्यादा कमाई है कि 5 वर्षों में इतनी सब कुछ भी किया जा सकता है

Share.
Exit mobile version