कोरबा : दीपका नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत गेवरा कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक के डर से लोग सहमे े हैं। गत शाम को गेवरा स्थित कॉलोनी में एक स्कूली छात्र पर आवारा कुत्ते ने दौड़ा कर हमला कर दिया और उसे काट लिया। घायल बच्चे को तुरंत परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि कॉलोनी सहित पूरे दीपका क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है।
खासकर स्कूलों के आसपास, सडक़ों और गलियों में झुंड में घूमते ये कुत्ते आम लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। बच्चों में डर का माहौल है और अभिभावकों को हर समय चिंता सताती रहती है। लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है।
इससे पहले भी कई बार बच्चे, महिलाएं और राहगीर कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं। बावजूद इसके, नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। गेवरा कॉलोनी के मनोज केशवानी ने प्रशासन से अपील की है कि आवारा कुत्तों की धरपकड़ और उनकी नसबंदी जैसी आवश्यक कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।