पाली, कोरबा। सावन माह के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत पोटापानी के सैकड़ों श्रद्धालु युवाओं ने श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ कांवर यात्रा का आयोजन किया। यह पवित्र यात्रा अमरकंटक स्थित मां नर्मदा के उद्गम स्थल से शुरू हुई और वहां से पवित्र नर्मदा जल लेकर श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए पाली के ऐतिहासिक शिव मंदिर पहुंचे।
इस धार्मिक यात्रा का नेतृत्व ग्राम पंचायत पोटापानी के सरपंच श्री दिलराज सिंह मरकाम के द्वारा किया गया। यात्रा में पाली विकासखंड के विभिन्न गांवों के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी कांवरियों ने शिव मंदिर पहुंचकर नर्मदा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया और क्षेत्र में सुख-शांति की कामना की।
कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालु ‘बोल बम’, ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष करते हुए वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। आयोजन के दौरान युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। पाली शिव मंदिर परिसर में कांवरियों का स्वागत भी किया गया, जहां स्थानीय ग्रामीणों और समिति सदस्यों ने प्रसाद वितरण और जलपान की व्यवस्था की।