कोरबा। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 के तहत जिले में अपमिश्रित खाद्य पदार्थों की रोकथाम हेतु आयुक्त सह नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार पूरे राज्य में पूरे राज्य में एक साथ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जांच अभियान के तहत मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पनीर, खोवा व कुंदा का नमूना संकलन कराया गया। इसी तारतम्य में कोरबा जिले से विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों का नमूना लिया गया। इनमें कोरबा पुरानी बस्ती स्थित वंदना सेल्स से पनीर, लक्ष्य स्वीट्स लालूराम नगर से खोवा, कुसमुंडा स्थित निर्मल डेयरी एंड स्वीट्स से पनीर और दीपका स्थित मधुबन डेयरी से खोवा का नमूना लिया गया। इसके साथ ही मिलावट की आशंका को देखते हुए 2 क्विंटल खोवा को सीज किया गया। सीज किए गए खोआ की कीमत लगभग 30000 रुपए के करीब है।जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकास भगत ने कहा कि यह अभियान उपभोक्ताओं को शुद्ध, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने आम जनों से भी अपील की है कि यदि किसी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता को लेकर संदेह हो तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, जिससे समय रहते उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके

Share.
Exit mobile version