कोरबा : कोरबा में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। यह बस कोरबा से जशपुर जा रही थी। कोरकोमा बताती के पास यह हादसा हुआ है। हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घालय हुए हैं, कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस फैसिलिटी का होगा वर्चुअल उद्घाटन, राजनाथ सिंह ने कही ये बात

हादसे के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई और तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो यात्रियों से भरी बस कोरबा से जशपुर जा रही थी। कोरबा से निकलने के बाद बताती कोरकोमा के बीच बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्री चीख पुकार मचाने लगे।

Raviwar Upay: रविवार को आजमाएं ये आसान उपाय, हर समस्या से मिलेगा जल्द छुटकारा

जहां कुछ यात्री तो अपने से बाहर निकाल गए। वहीं कुछ लोग बस में ही फंस गए। जिन्हें यात्रियों और राहगीरों की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया।

Share.
Exit mobile version