कोरबा : जिले में लगभग एक सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश अब ब्रेक लगने के साथ कोरबा एवं कटघोरा वन मंडल में मौजूद हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। जिले के जंगलों में 46 की संख्या में हाथी घुम रहे है, जिनमें से 05 हाथी कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के सेमहरा सर्किल, 27 एतमानगर रेंज के मड़ई तथा 14 हाथी जटगा में सक्रिय है।

सेमहरा में मौजूद हाथियों के दल ने बीती रात उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों के खेतों में लगे धान के थरहे को रौंद दिया। जिससे दोनों ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ा है। बतया जाता है कि ग्रामीण थरे को उखाड़ कर अपने खेत में रोपाई करने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच कल रात क्षेत्र में मौजूद हाथियों का दल खेतों में पहुंचा और थरे को रौंद दिया। जिससे वह खराब हो गया।

अब प्रभावित ग्रामीणों को दुसरा विकल्प देखना होगा। हाथियों द्वारा थर्रा को रौंदे जाने की सूचना पीड़ीतों द्वारा आज सुबह वन विभाग को दी गई। जिस पर उसके अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की जिसे मुजावजा स्वीकृति के लिए अधिकारियों को सौंपा जायेगा।

Share.
Exit mobile version