बलौदा: आरक्षक ने SP की फर्जी आईडी बनाकर की करोड़ों की ठगी, पुलिस की स्पेशल टीम ने किया गिरफ्तार

 

बलौदा बाजार। सायबर ठगी के मामले में पुलिस आरक्षक को पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी ने ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी की है।

 

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से यह बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। गिरफ्तार किए गए आरक्षक पर ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी करने का आरोप है। आरोपी ने कई म्यूल अकाउंट से भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए आगे आरक्षक का नाम हेमंत नायक है। हेमंत ने ठगी करने के लिए SP के नाम से फर्जी इमेल ID बनाकर रखी थी। आरोपी पहले बिजनेसमैन बिल्डरों के खातों की जानकारी लेकर उन्हें फ्रीज़ करता था और उसके बाद SP बनकर खतों को अनफ्रिज करने के एवज में उनसे मोटी रकम वसूलता था। आरोपी ने अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी की है।

Share.
Exit mobile version