जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ / पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, SDOP चाम्पा यदुमनी सिदार के मार्ग दर्शन में आरोपी रमेश चंद्र खरे उम्र 56 वर्ष निवासी कोसमंदा को पकड़ा जिनके कब्जे से 40 पाव देसी मदिरा प्लेन शराब कीमती 3200/ रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।