तनौद| भूईगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हड़पने का मामला सामने आया है। गांव की गरीब महिला सीता बाई ने आरोप लगाया है कि योजना की पूरी स्वीकृत राशि उनके खाते में आई थी, लेकिन पंचायत के रोजगार सहायक ने झूठ बोलकर और धोखा देकर वह पूरी रकम निकलवा ली और खुद रख ली।

सीता बाई ने बताया कि उन्हें अब तक मकान निर्माण के लिए कोई पैसा नहीं मिला है। उनका मकान अधूरा है और रहने में भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कई बार रोजगार सहायक से अपनी राशि लौटाने की मांग की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। महिला ने प्रशासन से शिकायत की है और मांग की है कि मामले की जांच हो तथा दोषी रोजगार सहायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि उन्हें उनकी राशि वापस मिल सके और भविष्य में किसी और के साथ ऐसा न हो।

Share.
Exit mobile version