बलौदाबाजार।’ जिले में भूजल स्तर की गिरावट को देखते हुए बोरखनन पर प्रतिबंध के बावजूद अवैध गतिविधियां जारी हैं। पलारी तहसील के दतरेगी गांव में रात 11 बजे एक और मामला सामने आया। तहसीलदार लीलाधर कवर और नायब तहसीलदार सी.एल. धुव्र की टीम ने किसान पंचूराम निषाद के खेत में चल रहे अवैध बोरखनन को पकड़ा।

रिलायंस रिटेल का चौथी तिमाही में मुनाफा 29% बढ़ा, रेवेन्यू 88,620 करोड़ रुपये तक पहुंचा

वाहन चालक धर्मेंद्र ठाकुर बोरखनन का कोई वैध अनुमति पत्र नहीं दिखा पाया। अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा बनाया और वाहन को जब्त कर गिधपुरी थाने को सौंप दिया। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में बोरखनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है।

तहसीलदार लीलाधर कवर ने बताया कि जब्त वाहन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अवैध बोरखनन की गतिविधि दिखे तो नजदीकी थाने या तहसील कार्यालय को तुरंत सूचित करें।

Share.
Exit mobile version