कोरबा| एक परिवार ने पीडीएस संचालक पर घर में घुसकर दहशत मचाते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ रिपोर्ट की है। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। घटना कुसमुंडा थाना अंतर्गत एक गांव की है, जहां रहने वाले एक परिवार ने ग्राम पंचायत खोडरी के चुरैल गांव के शिव कुमार गोस्वामी उर्फ शंकू के खिलाफ देर रात घर पहुंचकर दहशत फैलाने और मारपीट करने की शिकायत की। परिवार के मुताबिक शिव कुमार पीडीएस संचालक है, जो परिवार की युवती से एकतरफा प्यार करता है। मना करने पर उसने उसके साथ मारपीट और ब्लैकमेल किया था। यहां तक कि परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीडीएस संचालक की दहशत से उन्होंने युवती को घर से दूर भेज दिया।