मंगलवार 1 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा दीपका में संपन्न हुआ जिसमें विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री विजय राठौर जी , जिला सह मंत्री राज नारायण गुप्ता , बजरंग दल कोरबा जिला संयोजक राणा मुखर्जी के द्वारा बजरंग दल के बारे में विस्तृत जानकारी बैठक में उपस्थित दीपका नगर के समस्त बजरंगियों को दिया गया एवं हिंदू को एकत्रित कर हिंदू कार्य में लगने के लिए प्रेरित किया गया और हिन्दू विरोधियों की ताकत को शक्ति से रोकने के लिए बजरंग दल के कार्य योजनाओं एवं विधि वध तरीके की जानकारी उपस्थित समस्त बजरंगियों एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को दिया गया । दीपका नगर के अलग अलग वार्ड से आए बजरंगियों द्वारा ध्यान पूर्वक संगठन को समझा गया और हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए तैयार हुए साथ ही साथ साप्ताहिक मिलन हनुमान चालीसा एवं अखाड़ा लगने के लिए भी बजरंगियों द्वारा रुचि लेते हुए तैयार हुए जिला संयोजक राणा मुखर्जी के द्वारा बताया गया कि अखाड़ के माध्यम से बजरंग दल कार्यकर्ताओं को शारीरिक रूप से मजबूत एवं आपात कालीन स्थिति में स्वमं को सुरक्षित रखने के लिए बल प्रदान करता है । उसके पश्चात ॐ का उच्चारण सामूहिक हनुमान चालीसा कर देश का बल बजरंग दल और जय श्री राम के नारे के साथ बैठक की समाप्ति की गई ।