रायपुर : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। आज जशपुर जिले के चराईडांड में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तिरंगा यात्रा में शामिल होकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना के शौर्य को नमन कर उनके प्रति कृतज्ञता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।

भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा-“मुझे नहीं दिया गया शांति में सफलता का जरा भी श्रेय”

सीएम ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के वीर जवानों का बहुत-बहुत धन्यवाद, जवानों के साहस और शौर्य के सम्मान में पूरे देश में तिरंगा यात्रा का आयोजन हो रहा है। समूचा राष्ट्र एकजुट है, जवानों के साहस को नमन।

Share.
Exit mobile version