गौतम कुमार राज पाली ब्लॉक : डूमर कछार से दीपका जाने वाली धौराभाठl पुल की रेलिंग टूट कर गिर गया है आए दिनों हादसे होते रहते हैं फिर भी पी डब्लू डी की नजर नहीं पड़ती हैं ना तो एस ई सी एल की नजर पड़ती हैं आए दिनों हजारों कोयला गाड़ी, यात्री वाहन छोटी बड़ी बाइक सवार स्कूली बच्चे इस मार्ग से गुजरते हैं और अधिकारी गड़ हर रोज गुजरते हैं लेकिन इस पुल की मरम्मत करने कोई विभाग सामने नहीं आए है इस प्रकार की लापरवाही सामने आ रही हैं और राहगीरों की जिंदगी, से खिलवाड़ हो रही हैं बड़े बड़े हादसे इस पुल पर हो चुके है फिर भी इस पुल की मरम्मत आज तक नहीं हुई इसे शासन प्रशासन की एस ई सी एल की या पी डब्लू डी की लापरवाही कहे या फिर शासन प्रशासन की लापरवाही कहे ये पुल खतरे से कम नहीं है खतरा संभव है यदि यही हाल रहा तो एक दिन बड़ी अनहोनी संभव हैकोरबा जिले के सब से बीजी रोड़ जहां हजारों कोयला गाड़ियों यात्री बस, छोटी,कार बाइक सवार पैदल यात्री का आवागवन वाली रोड़ हैं और इस पुल की दुर्दशा देखने योग्य नहीं हैं पुल के ऊपर गड्ढे इतने बड़े बड़े हैं कि आने जाने वाले वाहन की कब दुर्घटना हो जाएगी कहा नहीं जाता

Share.
Exit mobile version