छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना 21 जून की शाम 6 बजे की है। तीनों व्यक्ति दादर बस्ती से कोटमेर रामपुर में रिश्तेदार के यहां बकरा भात खाने गए थे, तभी वापसी के दौरान सकदुक्ला क्षेत्र के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क पर अचानक आए मवेशी से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों करीब 10 फीट दूर जा गिरे। दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मामला करतला थाना क्षेत्र का है।

सड़क पर पड़ा रहा शव

एक ही गांव के एक ही परिवार के थे

मृतकों की पहचान रामायण सिंह राठिया (43), सादराम राठिया (48) और सुख सिंह राठिया (40) के रूप में हुई है। मृतक तीनों दादर बस्ती के रहने वाले थे, और आपस में रिश्तेदार है। वे रोजी-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।

तीनों एक ही गांव दादर बस्ती के रहने वाले थे

पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

दो मृतकों का पोस्टमार्टम करतला में किया गया, जबकि एक का कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज में। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव को दादर लाया जाएगा, जहां एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई।

Share.
Exit mobile version