बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के सांसदों ने रेल सुविधाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। कोरबा की सांसद डॉ. ज्योत्सना चरणदास महंत ने इस उच्चस्तरीय बैठक में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए यात्रियों की सुविधा, ट्रेनों के ठहराव, परिचालन, विस्तार और अन्य जनहित मुद्दों पर जोरदार तरीके से अपनी बात रखी।
सांसद महंत ने डीआरएम को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोरबा, चांपा, सक्ती, नैला, कटघोरा, दीपका, गेवरा, अंबिकापुर, बैकुंठपुर, रायगढ़ और रायपुर जैसे इलाकों के हजारों यात्रियों को वर्तमान में रेल सुविधाओं की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक में उनके साथ सांसद प्रतिनिधि एवं प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव श्री हरीश परसाई भी उपस्थित रहे।
प्रमुख मांगें और सुझाव इस प्रकार हैं:
यात्री सुविधाएं: