कोरबा – नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 29 मुड़ापार में लंबे समय से जारी सफाई, सडक़ एवं नाली व्यवस्था की बदहाली को लेकर वार्डवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था। इन ज्वलंत समस्याओं को लेकर वार्ड पार्षद डॉ. गोपाल ने कोरबा महापौर को तत्काल समाधान की मांग की थी। जिस पर महापौर ने आज वार्ड का भ्रमण कर साफ-सफाई एवं रोड, नाली की समस्या से अवगत होते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वार्ड पार्षद डॉ. गोपाल ने बताया कि मुड़ापार क्षेत्र में महीनों से नियमित सफाई कार्य नहीं हो रहा है, जिससे जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है। साथ ही मुख्य सडक़ें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और नालियों की सफाई न होने से जलजमाव की स्थिति बनी रहती है।

बारिश के मौसम में यह समस्याएं और भी गंभीर रूप धारण कर लेती हैं, जिससे आमजनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिस पर महापौर ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाते हुए वार्ड 29 में पहुंचे और कहा कि वार्ड की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। जिससे वार्ड को किसी भी प्रकार के मूलभूत सुविधाओं से जूझना न पड़े।

Share.
Exit mobile version