बेमेतरा छत्तीसगढ़  – बेमेतरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां थानखम्हरिया थाने से रेप का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक (SP) रामकृष्ण साहू ने कड़ा कदम उठाते हुए थाना प्रभारी (TI) समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही, फरार आरोपी की जानकारी देने वाले के लिए 5,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।

कैसे भागा आरोपी

जानकारी के अनुसार, रेप के आरोप में गिरफ्तार देवेंद्र यादव को थानखम्हरिया थाने में रखा गया था। गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब 3 बजे उसने हथकड़ी से अपने हाथ निकाले और थाने की छत पर बने छज्जे के सहारे नीचे उतरकर फरार हो गया। उसने अंधेरे और कूलर की आवाज का फायदा उठाकर भागने में सफलता पाई।

SP ने जताई नाराजगी, लिया एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही SP रामकृष्ण साहू तुरंत थानखम्हरिया थाने पहुंचे और पूरे परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। प्रारंभिक जांच में थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा, सहायक उप-निरीक्षक भानु प्रताप पटेल, एक प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों की लापरवाही सामने आई। इसके बाद SP ने तत्काल इन सभी को सस्पेंड कर दिया।

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

आखिर क्या है पूरा मामला

मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के देवरी गांव का है, जहां 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने देवेंद्र यादव पर रेप का आरोप लगाया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार किया था।

बताया जाता है कि दो बच्चों का पिता देवेंद्र यादव ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। लेकिन पुलिस हिरासत से उसका फरार होना पुलिस विभाग के लिए बड़ी चूक साबित हुआ है।

Share.
Exit mobile version