जबलपुर. होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले भाजपा नेता अतुल चौरसिया के काले कारनामों की परतें एक-एक कर उधड़ती जा रही है. एक दिन की रिमांड के बाद पुलिस ने आरोपी को भले ही जेल भेज दिया है लेकिन उसकी करतूतों का काला चिट्ठा खुलता जा रहा है.

मुख्य सरगना भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया गिरफ्तार

भाजपा नेता के जबलपुर के गढ़ा में संचालित होटल अतिथि में आए दिन अय्याशी की पार्टियां होती थीं. इन रंगीन पार्टियों में भाजपा नेता अतुल चौरसिया के ग्राहकों के अलावा अन्य लोग भी पहुंचते रहे हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद होटल में चलने वाली रंगीन पार्टियों के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें साफ तौर पर होटल के अंदर महिला डांसर डांस करती नजर आ रही.

असम की युवती की शिकायत के बाद जबलपुर के गढ़ा पुलिस ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके साथी शीतल उर्फ मथुरा दुबे की तलाश की जा रही है. युवती ने अपनी शिकायत में जो बताया वह बेहद चौंकाने वाला है.

पीड़िता ने शिकायत में क्या कहा?

मैं असम की रहने वाली हूं. तीन साल पहले जबलपुर काम की तलाश में आई थी. सोचती थी कि कोई अच्छी नौकरी मिल जाएगी, जिंदगी पटरी पर आ जाएगी, लेकिन यहां मेरी मुलाकात जिन दो लोगों से हुई, उन्होंने मेरी जिंदगी को नर्क बना दिया. ये दो नाम हैं शीतल उर्फ मथुरा दुबे और अतुल चौरसिया. शुरुआत में शीतल बहुत मीठा बोलता था. बोला कि एक होटल है, वहां रुक जाओ, हम तुम्हें काम दिला देंगे. मुझे भी लगा चलो सिर पर छत तो मिलेगी. अतुल चौरसिया से भी वहीं मुलाकात करवाई. होटल अतिथि की तीसरी मंजिल पर एक कमरा मिला, लेकिन ये कमरा नहीं था, मेरी जिंदगी की कालकोठरी थी.

Share.
Exit mobile version