बिलासपुर छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमित रूप से सख्त एवं कठोर कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम मे माल वाहक वाहनों में यात्री बैठा कर ले जाने वालों वाहन मालिकों एवं वाहन चालकों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर कार्यवाही किए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह विशेष निर्देश पर समस्त थाना, चौकी एवं पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी गणो एवं पर्यवेक्षक अधिकारियों को कठोर एवं सख्त कार्यवाही हेतु शहर एवं ग्रामीण सभी क्षेत्र में निर्देश दिया गया था।
उक्त निर्देश के पालन में समस्त थाना एवं अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा  अभियान चलाकर जिले में माल वाहक वाहनों में यात्री बैठा कर ले जाने के संबंध में औचक निरीक्षण किया गया। यह औचक निरीक्षण समस्त थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र के सभी क्षेत्रों में की गई और जहां भी इस तरीके की शिकायत प्राप्त हुई थी उन सभी जगह पर विशेष अभियान चला कर यह कार्रवाई की गई।

Share.
Exit mobile version