कोरबा : चांपा रोड पर सीतामढ़ी में निर्मित गौ माता चौक प्रवेश द्वार पर दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। दोनों गाडिय़ों में सवार युवक दुर्घटना में घायल हो गए। बताया जाता है कि बाइक क्रमांक सीजी-12बीए-6741 और सीजी-12डीएफ-3842 के बीच टक्कर हुई। इनमें से एक बाइक सवार कोरबा से चांपा की तरफ जा रहा था और दूसरा कोरबा की तरफ आ रहा था। प्रत्यक्ष दर्शियों के बताए अनुसार दोनों गाडिय़ों की रफ्तार औसत से बहुत ज्यादा थी।

भारत-पाकिस्तान कॉन्फ्लिक्ट पर चीन और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा

टर्निंग के पास पहुंचने के साथ दोनों बाइक आपस में टकराई गई। दोपहिया चला रहे एक चालक को सिर और चेहरे में चोट आई जबकि दूसरे को अन्य हिस्सों में चोट आई है। लोगों ने हादसे के बारे में पुलिस को अवगत कराया। कुछ देर बाद डॉयल 112 यहां पहुंची और इसके माध्यम से पीडि़तों को मेडिकल कॉलेज हास्पिटल भिजवाया गया। उन्हें शुरूआती उपचार देने के साथ भर्ती कर लिया गया है।

‘लगता है…अब हम ही छुड़ाएंगे’, भारत-पाक तनाव के बीच, बॉलीवुड के फेमस एक्टर ने लिए इमरान खान के मजे

पुलिस ने कहा कि नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। सडक़ सुरक्षा जागरूकता को लेकर समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं और लोगों को जागरूक किया जाता है कि सावधानी हटने का मतलब ही दुर्घटना को निमंत्रण देना है। वाहन चालक कुछ समय तक इस मंत्र को याद रखते हैं और फिर भूल जाते हैं।

Share.
Exit mobile version