कोरबा| शहर में ओएनसी बार से युवाओं के देर तक तक नशे में निकलने और हंगामा करने से माहौल बिगड़ रहा है। ऐसे में रविवार रात पुलिस की टीम ने वहां छापामारी की। इस दौरान दो सुरक्षा कर्मी नशे की हालत में पकड़े गए। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पाम मॉल स्थित ओएनसी बार में नशा करने बड़ी संख्या में शहर की युवक और युवतियां पहुंच रहे हैं। इस दौरान देर रात तक उनकी मौजूदगी रहती है और नशे की हालत में हंगामा भी करते हैं। हाल के कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। पुलिस ने ओएनसी बार में निगरानी बढ़ा दी है। रविवार रात पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने वहां छापामारी की। हालांकि नशे में हंगामा करते हुए कोई नहीं मिला लेकिन सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षा कर्मी नशे की हालत में जरूर पकड़े गए। उनके खिलाफ पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का प्रकरण बनाया। पुलिस ओएनसी बार समेत मॉल परिसर में रात 11 बजे से लेकर 1 बजे तक रही।