रायपुर – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आएंगे और नक्सल ऑपरेशन में शामिल बहादूर जवानों से मुलाकात करेंगे। शाह ने वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी और लिखा, हाल ही में नक्सलवाद के विरुद्ध चलाए गए अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर इन ऑपरेशंस की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी।

इन अभियानों को अपनी बहादुरी से सफल बनाने वाले जवानों से भी मिलने के लिए उत्सुक हूँ और जल्द ही छत्तीसगढ़ आकर उनसे भेंट करूँगा। मोदी सरकार नक्सलवाद के दंश से भारत को मुक्त करने के लिए संकल्पित है।

https://x.com/AmitShah/status/1931257976821579934?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1931257976821579934%7Ctwgr%5E9f0afae05ebcf6ce49a67722cd11cd8173c43932%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Famit-shah-will-come-to-chhattisgarh-will-meet-the-brave-soldiers-involved-in-naxal-operation-4065210

Share.
Exit mobile version