बिलासपुर : न्यायधानी बिलासपुर में सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार को लेबर ठेकेदार पर जानलेवा हमला किया और पैसे लूटकर फरार हो गए. सड़कों पर लाठी-डंडे लेकर दौड़ रहे बदमाशों का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, ठाकुर ठेका प्लांट में लेबर ठेकेदार काम करता था. देर शाम को वो अपने घर लौट रहा था, इसी बीच बाइक सवार नकाबपोश बदमाशोंं ने उसका रास्ता रोक लिया। पैसों की मांग करते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी. बदमाशों ने लाठी-डंडा से ठेकेदार से मारपीट करने लगे.

बदमाशों के खौफ से ठेकेदार जान बचाने के लिए भागने लगा, पीछे-पीछे बदमाश भी दौड़ा-दौड़कर उसकी पीटाई करते रहे. घायल ठेकेदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share.
Exit mobile version