बिलासपुर, 25 मई 2025: साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “प्रहार” के तहत थाना रेंज साइबर बिलासपुर को एक बड़ी सफलता मिली है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र से तीन अंतर्राज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को बैंक अधिकारी बताकर आम लोगों से ओटीपी और बैंकिंग जानकारी लेकर लाखों की ठगी करते थे।

इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में ओडिशा राज्य के निवासी कृष्‍णा लूहा, गुलेख कुम्हार और पंकज कुमार खैतान शामिल हैं। इन्होंने सकरी निवासी एक युवक से ऑनलाइन KYC अपडेट कराने के बहाने 26,74,701 रुपये की धोखाधड़ी की थी।

आरोपियों ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर कॉल किया और झांसे में लेकर पीड़ित से ओटीपी व बैंक डिटेल प्राप्त की। बाद में पीड़ित के खाते से अलग-अलग लोन लेकर राशि अपने खातों में ट्रांसफर की गई।

प्रकरण की जांच साइबर थाना बिलासपुर द्वारा की गई। बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल नंबर, ऑनलाइन लेन-देन और साइबर क्राइम पोर्टल की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। विशेष टीम को ओडिशा भेजा गया जहां नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

तीनों आरोपियों को 23 मई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया गया और माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

Share.
Exit mobile version