गायों को रात में सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए मानव सेवा मिशन ने बालको नगर के विभिन्न स्थानों में सड़क किनारे बैठे गायों को रेडियम बेल्ट बांधा।यह पहल रात में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए की गई है। रेडियम बेल्ट लगाने से गाय रात में दूर से दिखाई देती है जिससे वाहन चालकों को उन्हें जल्दी पहचानना आसान हो जाता है और दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
इस कार्य में मानव सेवा मिशन के केशव चन्द्रा,अमर पटेल,राजेश धीवर,सत्यम सोनी,संजय विजयवर्गीय,दिनेश पृथ्वीकर,पीतम लाल,कमलेश बोहरपी एवं मनोज सिंह उपस्थित रहे।

Share.
Exit mobile version