रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रदेश के न्यूज़ पोर्टलों को शासकीय विज्ञापन देने की नई पहल का प्रदेशभर के पत्रकारों ने स्वागत किया है। सरकार द्वारा पुराने नियमों को शिथिल करते हुए thestambh.com, khabarjordar.com, haritchhattisgarh.com और janmantra.com जैसे पोर्टलों को विज्ञापन प्रदान किए जाने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि अन्य ब्लॉक, जिला, संभाग और राजधानी स्तर के पोर्टलों को भी शीघ्र विज्ञापन दिए जाएंगे।

पत्रकारों ने यह कदम प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकार हित में लिए गए एक ऐतिहासिक निर्णय के रूप में देखा है, जिससे पत्रकारों में सरकार के प्रति विश्वास और गहराया है।

पत्रकारों का मांग-पत्र सौंपा गया
05 दिसंबर 2024 को प्रदेश के पत्रकारों द्वारा जनसंपर्क विभाग के आयुक्त महोदय को एक आवेदन पत्र सौंपा गया, जिसमें सरकार से अपील की गई कि वे प्रदेश के सभी न्यूज़ पोर्टल—चाहे वे दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत हों या ब्लॉक, जिला, संभाग या राजधानी स्तर पर—उन्हें शीघ्र विज्ञापन देकर पत्रकारिता को मजबूती प्रदान करें।

Share.
Exit mobile version