कोरबा सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ कोरबा कोर कमेटी द्वारा नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा के वार्ड क्रमांक 25, गेवरा बस्ती बरपाली मोहल्ला में हुए सड़क निर्माण घोटाले को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से महासंघ ने जिले के आला अधिकारियों से सड़क निर्माण में हुए भारी अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, यह मामला विगत कुछ दिनों से सुर्खियों में है। 2 जुलाई को सामने आए इस प्रकरण में वार्ड क्रमांक 25 में चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय नागरिकों ने जमकर नाराजगी जाहिर की थी। लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कर मानकों की अनदेखी की जा रही है।