गौतम कुमार राज पाली ब्लॉक  दीपका से आने वाली धौराभाठ।, डूमर, कछार चौक, तक हमेशा खतरे की घंटी बजती रहती हैं इस पुल, की दुर्दशा देख हररोंज, लगता हैं कि,दुर्घटना संभव है ना तो पुल पर रेलिंग का पता न तो पुल की दुर्दशा बड़े बड़े पुल के ऊपर गड्ढे आम जन को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा पुल सेआखिर कार इस प्रकार की अनहोनी का जिम्मेवार कौन,, आज काल आम आदमी मर जाएं कोई मोल नहीं लेकिन कोई नेता चपेट में आ जाएं तो दो घंटा में पुल की मरम्मत करने में देर नहीं होती हैं आज आमन।गरिक, हर रोज पैदल चलने ऊबड़ खाबड़ र।स्ते चलने मजबूर हैं, हर रोज हजारों मालवाहक वाहनों की यात्री वाहन की आवाजाही २४, घंटा लगा रहता है लेकिन शासन प्रशासन की आंख में पट्टी बांधी होती हैं हर रोज, इस मार्ग से गुजरते हैं लेकिन आम नागरिकों के साथ byखिलवाड़ क्यू लगता हैं कि लोगों की जान की कोई परवाह नहीं इस प्रकार की लापरवाही देखने को मिल रही हैं हर रोज, हादसे का शिकार हो रहे हैं ग्रामीण अनदेखी एक लापरवाही पूर्वक हैंपी डब्लू डी बनाएगा या फिर एस, ई सी एल, दोनों विभाग का, मंथन जारी, लेकिन भुगतना पड़ रहा हैं राहगीरों को ये तो बड़ी अनहोनी का इंतजार में है

 

Share.
Exit mobile version