रायगढ़ – जिले से जमीन विवाद को लेकर शख्स ने बंदूक लहराकर किसानों को धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी बेखौफ होकर बंदूक लेकर खेत में घूमते हुए किसानों को धमका रहा है. किसानों ने आरोपी के खिलाफ बंदूक की नोक पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. यह पूरी घटना कापु थाना क्षेत्र के ग्राम गोलाबुड़ा गाव की है.
जानकारी के मुताबिक, मौके पर मौजूद एक किसान ने अपने मोबाइल पर पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. बंदूक रखे शख्स ने किसान को भी धमकी दी. वीडियो में दिख रहा आरोपी का नाम प्रीतपाल सिंह भाटिया, जो जशपुर जिले के पत्थलगांव का निवासी बताया जा रहा है.
सामने आया यह वीडियो चार दिन पुराना है. इस मामले में दो दिन पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दी गई थी. लेकिन अबतक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
डबल इंजन सरकार में बुलडोजर जेसीबी ट्रेंड पर है
रायगढ़ के कापू क्षेत्र में जमीन विवाद से जुड़ा यह वीडियो देखिए..
ऐसी ही घटनाएं खूनी रंजिश में तब्दील होती हैं।
मौके पर ना पटवारी है ना कोई प्रशासनिक अधिकारी ना सुरक्षा..
हां बंदूक की नोक पर धमकी और कब्जा जारी है#chhattisgarhupdates pic.twitter.com/s3QOTB3jpE— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 17, 2025