छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिव्यांग युवक ने ट्रक के नीचे आकर सुसाइड कर लिया। युवक के सीने के ऊपर से करीब 12 पहिए गुजर गए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सुसाइड करने की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम कन्हैया देवांगन है, जो दिव्यांग था, चल नहीं सकता था। वह बालको थाना क्षेत्र के परसा भाटा बस्ती का रहने वाला था। बालको स्थित ए के सिन्हा कंपनी में काम कर रहा था।

ट्रक के बाद सड़क पर तड़प रहा था कन्हैया देवांगन।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, यह घटना 18 जून की है। शुरू में परिवार को लगा कि यह एक हादसा है, लेकिन घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज ने सच्चाई को बदल दिया। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि युवक खुद ट्रक के नीचे लेटा है।

इस दौरान ट्रक के करीब 12 चक्के युवक के ऊपर से गुजर गए। वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के थोड़ी देर बाद तक युवक वहीं पर तड़प रहा था, वहां से बाइक और साइकिल भी गुजरी। हालांकि कुछ देर तड़पने के बाद उसकी जान चली गई।

Share.
Exit mobile version