कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों ने गुणवत्ताविहीन खाना देने की शिकायत प्रबंधन से की है। मामले में डीन ने ठेका कंपनी को नोटिस जारी किया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों को नाश्ता और खाना उपलब्ध कराने का काम प्रदेशस्तर की ठेका कंपनी फिलिप्स को मिला है। करीब एक साल से काम संभाल रही ठेका कंपनी के कार्यशैली को लेकर मरीजों ने अब शिकायत शुरू कर दी है।

कभी नाश्ता तो कभी खाने के गुणवत्ता के खिलाफ शिकायत सामने आ रही है। वर्तमान में खाने में दी जा रही दाल और सब्जी को घटिया बताते हुए मरीज ने शिकायत की। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई की। डीन डॉ. केके सहारे ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। डीन डॉ. सहारे के मुताबिक नोटिस के बाद भी भोजन की गुणवत्ता में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Exit mobile version