पाली=धनराज मरकाम की रिपोर्ट=पाली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढुकुपथरा से परर्रापथरा जुड़ने वाली रास्ता बिहार दिखाता हाल है एक किलोमीटर की रास्ता ऐसा नींद नहीं है कि पाली क्षेत्र की ना तो विधायक और ना ही जनप्रतिनिधि शुद्ध लेते हैं ऐसे खस्ताहाल सड़क में चलने को आम जनता मजबूर है पालीतानाखार के विधायक को और ग्राम पंचायत के सरपंच को शुद्ध लेना चाहिए कि परर्पखना से पाली की दूरी महज 5से 7 किलोमीटर है ऐसी हालत में ग्रामीण किसके ऊपर भरोसा करें ना तो गांव का सरपंच ध्यान दे रहा है और ना ही क्षेत्र की विधायक ना सांसद वोट के समय तो सभी घर-घर जाकर के वोट मांगते हैं लेकिन जब बारी आती है आम जनता की सुध लेने की तो कोई जनप्रतिनिधि शुद्ध नहीं लेता ऐसे में किसके भरोसे हम जनता किस पार्टी पर भरोसा करके अपने जीवन अपन कर सके और सड़क पर सुरक्षित महसूस कर सकें आए दिन लगातार हो रहे दुर्घटना से क्षेत्र की जनता भी भयभीत है कि कहीं हम पर भी ऐसी दुर्घटना ना हो जाए क्षेत्र की जनता से अपील है कि दुर्घटना होने से पहले जनप्रतिनिधि सड़क मारो मत के लिए अति शीघ्र फंड की व्यवस्था करके सड़क को तत्काल कंक्रीट या डामरीकरण करने की व्यवस्था करेंष।

Share.
Exit mobile version