कोरबा। रजकम्मा गांव में बीते छह दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। इस प्रदर्शन के चलते बिलासपुर-कोरबा मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि छह दिन पहले गांव का ट्रांसफारmer खराब हो गया था, जिसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग से की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर धरना देते हुए दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोक दी।

Share.
Exit mobile version